जमशेदपुरः शहर के टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को क्रॉस कॉलोनी निवासी सुमित डे के बंद घर से गुरुवार की रात चोरों ने 6 लाख के आभूषण उड़ा लिए. परिजनों को चोरी की जानकारी तब हुई जब ड्यूटी से लौटकर घर का दरवाजा खुला पाया. साथ ही अलमीरा का दरवाजा टूटा हुआ था.
जमशेदपुरः बंद घर में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों के गहने उड़ाए - जमशेदपुर में चोरी की खबरें
टेल्को क्रॉस कॉलोनी निवासी सुमित डे के बंद घर से गुरुवार की रात चोरों ने 6 लाख के आभूषण उड़ा लिए. पुलिस जांच में जुटी है.
चोरी
यह भी पढ़ेंःरांचीः पंजाब नैशनल बैंक के 12 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप
अलमीरा में आभूषण ढूंढने पर पाया कि इसमें से कई गहने गायब हो चुके हैं. घर पूरी तरह से बंद था. घर में रहने वाले परिजन अपने रिश्तेदार के घर गए थे. फिलहाल पीड़ित परिजनों ने टेल्को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इधर पुलिस का मानना है किसी जान-पहचान द्वारा इसे किया गया है. पुलिस एक टीम बनाकर मामले की जांच में जुट चुकी है.