जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर पूर्वी सीट सबसे हॉट सीट के तौर पर चर्चित है. इस क्षेत्र की हर गतिविधि पर लोगों की निगाहें टिकी हैं. इस सीट पर मुख्यमंत्री के सामने उनके ही कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय बगावत कर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, इन दोनों को कड़ी शिकस्त देने में जेवीएम के केंद्रीय सचिव और प्रत्याशी अभय सिंह भी ताल ठोक रहे हैं.
जमशेदपुर लोकसभा का पूर्वी विधानसभा सीट हॉट केक बना हुआ है. पिछले 40 सालों से बीजेपी के खाते में रहने वाली इस सीट पर अब दूसरे राजनीतिक दलों ने घेराबंदी करना शुरू कर दिया है. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. एक तरफ बीजेपी प्रत्याशी रघुवर दास हैं तो दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उनके ही कैबीनेट मंत्री सरयू राय हैं. वहीं, इस बार चुनावी मैदान में दमदार वापसी करने को बेताब और तीसरी बार भाग्य आजमा रहे जेवीएम प्रत्याशी अभय सिंह हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अभय ने बताया कि झारखंड के स्टार प्रचारक कहे जाने वाले मुख्यमंत्री को आज खुद अपने लिए प्रधानमंत्री को बुलाना पड़ रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि रघुवर दास इस बार चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सुबह 6 बजे से देर रात तक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में पदयात्रा और सभा कर रहे हैं.