जमशेदपुर:भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद को पहली बार अवार्ड मिला है. दिल्ली में आयोजित अर्बन स्वच्छता चैंपियंस पुरस्कार समारोह में यह अवॉर्ड दिया गया है. नगर परिषद को पहली बार अवार्ड मिलने के बाद परिषद के कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में जुगसलाई नगर परिषद को पहली बार मिला अवार्ड, लोगों ने जताई खुशी - जुगसलाई नगर परिषद
जमशेदपुर में गुरूवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में जुगसलाई नगर परिषद को पहली बार अवार्ड मिला है. बता दें कि दिल्ली में आयोजित अर्बन स्वच्छता चैंपियंस पुरस्कार समारोह में यह अवॉर्ड दिया गया है. वहीं जुगसलाई नगर परिषद के प्रभारी दारोगा ने कहा कि इससे काफी गर्व महसूस हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को मिला 13वां स्थान, जानें किस क्षेत्र में मिला कितना अंक
जुगसलाई नगर परिषद
जुगसलाई नगर परिषद के प्रभारी दारोगा ने बताया है कि काफी गर्व महसूस हो रहा है. पहली बार जुगसलाई नगरपरिषद को सम्मान मिला है आगे और बेहतर करना है जिससे कामयाबी मिलती रहे. वहीं जुगसलाई नगर परिषद की सिटी मिशन मैनेजर गलेरिस मिंज ने बताया है कि यह पहला मौका है कि देश के अलावा विदेश में लोगों ने जुगसलाई नगर परिषद को जाना है. काफी खुशी है और इस खुशी का श्रेय जनता को मिलना चाहिए.