जमशेदपुर: जोहार जन आशिर्वाद यात्रा बहरागोड़ा से चलकर देर शाम जमशेदपुर पहुंची. जहां करनडीह चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके साथ ही आदिवासी महिलाओं ने भी अपनी परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने विकास का काम किया है. उन्होंने कहा कि कमल लक्ष्मी और समृद्धि का प्रतीक है. कमल खिलेगा तो हर घर में खुशियां पहुंचेगी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा है कि जनता के आशीर्वाद से डबल इंजन की सरकार बनी है. जिससे विकास का काम हुआ है. उन्होंने मंच से घोषणा की, कि बागबेड़ा में 12 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा शहर में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कश्मीर का जिक्र कर प्रधानमंत्री के विजन को बताते हुए कहा है कि आज पूरे विश्व में भारत की पहचान बनी है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को भी चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी का सहारा लेना पड़ रहा है.