झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत, सीएम ने कहा- हर घर खिलेगा कमल

मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इस दौरान हर जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत हो रहा है. जमशेदपुर पहुंचने पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी महिलाओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कमल को लक्ष्मी और समृद्धि का प्रतीक बताते हुए जनता से हर कमल खिलाने की अपील की.

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची जमशेदपुर

By

Published : Sep 27, 2019, 8:43 AM IST

जमशेदपुर: जोहार जन आशिर्वाद यात्रा बहरागोड़ा से चलकर देर शाम जमशेदपुर पहुंची. जहां करनडीह चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके साथ ही आदिवासी महिलाओं ने भी अपनी परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार ने विकास का काम किया है. उन्होंने कहा कि कमल लक्ष्मी और समृद्धि का प्रतीक है. कमल खिलेगा तो हर घर में खुशियां पहुंचेगी.

देखें पूरी खबर


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा है कि जनता के आशीर्वाद से डबल इंजन की सरकार बनी है. जिससे विकास का काम हुआ है. उन्होंने मंच से घोषणा की, कि बागबेड़ा में 12 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा शहर में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का भी प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कश्मीर का जिक्र कर प्रधानमंत्री के विजन को बताते हुए कहा है कि आज पूरे विश्व में भारत की पहचान बनी है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को भी चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी का सहारा लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया को और दुरुस्त करने में लगी भाजपा, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही तैयारी


उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस और जेएमएम ने जनता का शोषण किया है. जनता को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बरसात में मेढ़क टर्र-टर्र करते हैं, उसी तरह ये विपक्षी पार्टियां भी चुनाव आते ही कुछ ऐसा ही करने लगती हैं. कोल्हान में पूरे 14 सीट पर कमल खिलाने की अपील करते हुए कहा है कि झारखंड में पूरे 81 विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details