घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: बहरागोड़ा विधानसभा के जेएमएम के प्रत्याशी पर बालू लदे ट्रैक्टर को खनन निरीक्षक से छुड़ाने के मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. वह फिलहाल भूमिगत रहकर कानूनी समाधान ढूंढ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-पांकी से डॉ. शशिभूषण मेहता के लिए सीएम ने मांगा वोट, कहा- बीजेपी ने कभी नहीं किया सांप्रदायिक भेदभाव
इस वीडियो में समीर महंती ने प्रशासन पर भाजपा के दबाव में काम करने और उनके साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है. वहीं, वीडियो में समीर महंती हाथ जोड़कर मतदाताओं से अपनी पीड़ा बताते दिख रहे हैं. उनका आरोप है कि एक बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ाने के मामले में प्रशासन उन पर कार्रवाई कर रही है, जबकि ऐसे ही एक अन्य मामले में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक ने चार बालू लदे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया था. गौरतलब है कि प्रशासन ने इस मामले में विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की.
जेएमएम प्रत्याशी समीर महंती का कहना है कि जब तक वे भाजपा में थे तब तक मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस उन्हें परेशान नहीं करती थी. लेकिन जैसे ही वे जेएमएम के प्रत्याशी बने तो विपक्षी दल के दबाव में अचानक प्रशासन सक्रिय हो गया. वहीं, समीर महंती वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि गरीब की आवाज बनने के कारण दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जनता वोट के माध्यम से अपना जवाब देगी.