झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JHRC ने DC को सौंपा ज्ञापन, क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट को कड़ाई से लागू करने की मांग - जमशेदपुर में क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू करने की मांग

जमशेदपुर में क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट को कड़ाई से लागू करने की मांग को लेकर झारखंड हुमन राइट्स कॉन्फ्रेंस ने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में कहा गया कि झारखंड राज्य में विगत 2013 से क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू है. लेकिन जिले में कार्यरत अनेक संस्थानों ने अब तक इस एक्ट के तहत अपना निबंधन नहीं करवाया है, जो सरकार के नियमों का खुला उल्लंघन है.

jharkhand human rights conference summited memorandum to dc in jamshedpur
झारखंड हुमन राइट्स कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jan 28, 2021, 9:17 PM IST

जमशेदपुरःझारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस ने शहर में क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट को कड़ाई से लागू करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने उपायुक्त सूरज कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

इसे भी पढ़ें-फूड सेफ्टी ऑफिसर नियुक्ति परीक्षा मामले में सुनवाई, हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को दस्तावेज पेश करने के दिए निर्देश


क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू
ज्ञापन में कहा गया कि झारखंड राज्य में विगत 2013 से क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट लागू है. इस एक्ट के तहत सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डायग्नोसिस सेंटर और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को निबंधित होना आवश्यक है, लेकिन जिले में कार्यरत अनेक संस्थानों ने अब तक इस एक्ट के तहत अपना निबंधन नहीं करवाया है. जो सरकार के नियमों का खुला उल्लंघन है.

एक्ट के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मरीजों के इलाज में लिए जाने वाले चिकित्सा शुल्क से जुड़ी तमाम सुविधाएं और शुल्क को साइन बोर्ड की ओर से प्रदर्शित करना है, ताकि मरीजों का आर्थिक दोहन न हो सके. इसके साथ ही तमाम स्वास्थ्य संस्थानों को सरकार की ओर से तय मानकों के आधार पर खरा भी साबित होना है, ताकि इलाज के दौरान लापरवाही और उदासीनता को रोका जा सके.

एक्ट के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अपने मरीजों का चिकित्सा संबंधी रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखना है, ताकि आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग किया सके. इससे मरीजों के इलाज में पारदर्शिता आएगी और मरीजों में स्वास्थ्य संस्थानों के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details