जमशेदपुर:केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर कांग्रेस भाजपा सरकार की विफलताओं को गिनाने में जुट गई है. जमशेदपुर के बिष्टुपर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मोदी सरकार के 8 साल का लेखा जोखा जारी कर, उनकी विफलताओं को जनता के समक्ष रखा है. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि 75 साल में इस सरकार में सबसे बड़ी गिरावट आई है जो सरकार की विफलता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार धर्म संप्रदाय के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.
मोदी सरकार ने आठ सालों में सांप्रदायिकता और जातिवाद की लड़ाई को दिया बढ़ावा: कांग्रेस
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार के 8 साल की विफलताओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने बस सांप्रदायिकता और जातिवाद की लड़ाई को बढ़ावा दिया है.
इसे भी पढ़ें: रांची में केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ जेएमएम का प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार कर रही दुरुपयोग
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विगत आठ वर्षों से देश में भाजपा सरकार ने केवल धर्म संप्रदाय और जातिवाद की लड़ाई को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि देश में मेहंगाई चरम सीमा पर है, लोगों की नौकरियां छीनी जा रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन, सरकार इसे अच्छे दिन बता रही है. उन्होंने आगे कहा केंद्र सरकार पहले महंगाई बढ़ाई और फिर उसमें थोड़ी छूट देकर जानता के समक्ष वाह वाही लूट रही है. किसानो के जमीनों को छीनने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा गलत नीति के तहत सरकारी उपक्रमों का लगातार निजीकरण किया जा रहा है, जो देश के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इतना ही नहीं झारखंड सरकार के राजस्व के पैसों को भी रोककर केंद्र की सरकार राज्य के विकास को अवरुद्ध कर रही है.