झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur Road Accident: ऑटो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, दो की हालत गंभीर - झारखंड समाचार

जमेशदपुर में ऑटो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Jamshedpur Road Accident
जमशेदपुर सड़क हादसा

By

Published : May 16, 2023, 1:54 PM IST

जमशेदपुर:बिष्टुपुर थाना अंतर्गत स्टेट माइल रोड के दोराब जी पार्क के समीप मंगलवार (16 मई) की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक की पहचान सोनारी के खुटाडीह निवासी माली कर्मकार (40) के रूप में की गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि महिला के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ऑटो और बाइक को जब्त कर थाना ले आई है.

ये भी पढ़े:Jamshedpur News: जमशेदपुर में तेज आंधी में गिरा पेड़, दबकर फल व्यवसायी की मौत

ऑटो से जा रही थी सब्जी लेने:जानकारीअनुसार महिला माली प्रमाणिक अपने भाई के साथ सब्जी लाने साकची जा रही थी. साकची के स्टेट माइल रोड में दोराबजी पार्क के पास तेज गति से बाइक सवार ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद ऑटो पलट गयी. इस दौरान ऑटो में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला और ऑटो चालक के साथ-साथ बाइक चालक को स्थानीय लोगों के प्रयास से अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

बाइक काफी में रफ्तार थी:स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक काफी तेजी में बाइक चला रहा था. स्पीड ज्यादा होने के कारण टक्कर काफी जोरदार हुई. तेज गति बाइक की ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सड़क दुर्घटना के मामलों में इजाफा हुआ है. इसके लिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. पैरेंट्स को चाहिए कि नाबालिग को बाइक न दें. बाइक चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details