जमशेदपुरःलॉकडाउन में गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में पुलिस भी किसी से पीछे नहीं है. पुलिसकर्मी न केवल सुरक्षा कार्यों को बखूबी से निभा रहे हैं बल्कि अपना सामाजिक उत्तरदायित्व भी भली भांति निभा रहे हैं. कोरोना संकट में पुलिस हजारों गरीबों को प्रतिदिन भोजन मुहैया करा रही है.पुलिस के सामुदायिक किचन गरीबों का आसरे बने हुए हैं.
जिले के सभी थानों में बनाये गए सामुदायिक किचन के जरिये पुलिस लॉकडाउन में जरूरतमंदों को लगातार खाना खिलाने का काम कर रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये गरीबों को भोजन दिया जा रहा है.