जमशेदपुरः टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण संघ के पास हुए रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ छब्बो को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बदले की भावना से आरोपी ने रंजीत की हत्या की थी.
यह भी पढ़ेंःरंजीत सरदार हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, जेल में मारपीट का बदला लेने के लिए किया कत्ल
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब जेल में थे तो रंजीत सिंह लगातार परेशान करता था. इसके साथ ही एक बार दाढ़ी खींच दी थी. इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए रंजीत की हत्या की. छब्बू की निशानदेही पर पुलिस ने देसी पिस्टल, दो मोबाइल और घटना में उपयोग किया गया बाइक बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के एक आरोपी राजा सिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि 3 अक्टूबर को रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की टेल्को सबुज कल्याण संघ के बाहर हत्या कर दी गई थी. रंजीत सरदार अपनी बेटी और दो दोस्तों के साथ घूमने निकले थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने राहुल गुप्ता उर्फ शोले, अनिल और ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया था. बताया जाता हैं कि रंजीत 22 सितंबर को जेल से बाहर निकला था. और 10 दिनों के भीतर हत्या की घटना को अंजाम दिया.