झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर पुलिस ने रंजीत सरदार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन अक्टूबर को हुई थी घटना - Jamshedpur news

जमशेदपुर पुलिस ने रंजीत सरदार हत्याकांड (Ranjit Sardar murder case) के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सरबजीत सिंह उर्फ छब्बो है. पुलिस की पूछताछ में बताया कि बदला लेने की मंशा से हत्या की है.

Ranjit Sardar murder case
जमशेदपुर पुलिस ने रंजीत सरदार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2022, 6:47 PM IST

जमशेदपुरः टेल्को थाना क्षेत्र के सबुज कल्याण संघ के पास हुए रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ छब्बो को गिरफ्तार किया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बदले की भावना से आरोपी ने रंजीत की हत्या की थी.

यह भी पढ़ेंःरंजीत सरदार हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, जेल में मारपीट का बदला लेने के लिए किया कत्ल

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब जेल में थे तो रंजीत सिंह लगातार परेशान करता था. इसके साथ ही एक बार दाढ़ी खींच दी थी. इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए रंजीत की हत्या की. छब्बू की निशानदेही पर पुलिस ने देसी पिस्टल, दो मोबाइल और घटना में उपयोग किया गया बाइक बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के एक आरोपी राजा सिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.

जानकारी देते एसएसपी

बता दें कि 3 अक्टूबर को रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार की टेल्को सबुज कल्याण संघ के बाहर हत्या कर दी गई थी. रंजीत सरदार अपनी बेटी और दो दोस्तों के साथ घूमने निकले थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने राहुल गुप्ता उर्फ शोले, अनिल और ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया था. बताया जाता हैं कि रंजीत 22 सितंबर को जेल से बाहर निकला था. और 10 दिनों के भीतर हत्या की घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details