झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद विद्युत वरण महतो ने दिए 14 एंबुलेंस, किया गया ट्रायल - Rakni Temple at Jadugod

पूर्वी सिंहभूम जिला के लोगों को एंबुलेंस के लिए भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा. इसके लेकर सांसद ने प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक एंबुलेंस मुहैया कराया है. रविवार को आठ एंबुलेंस का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा.

member-of-parliament-vidut-varan-mahato-gave-14-ambulances
सांसद विधुत वरण महतो ने दिए 14 एंबुलेंस

By

Published : May 9, 2021, 11:02 PM IST

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने रविवार को 14 एंबुलेंस क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए समर्पित किया. पहले दिन रविवार को आठ एंबुलेंस से साथ ट्रायल किया गया, जो सफल रहा.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में विद्युत शवदाह गृह हुआ ब्रेक डाउन, परिजन परेशान

सांसद ने सबसे पहले जादूगोड़ा स्थित रकंनी मंदिर में आठ एंबुलेंस का विधिवत पूजा-अर्चना करवाया. इसके बाद सभी एंबुलेंस जादूगोड़ा होते हुए मुसाबनी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए घाटशिला पहुंची, फिर जमशेदपुर के लिए रवाना की गई. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के हर प्रखंड को वर्तमान एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण में आठ एंबुलेंस का ट्रायल किया. अब शीघ्र ही सभी प्रखंड में एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि मरीजों को समय रहते उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके. इस मौके पर दिनेश साव, भीम बहादुर लामा, साकेत अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details