जमशेदपुरः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं. जनता को आवश्यक सुविधाएं मिले इसका ध्यान रखा जा रहा है. जिले के साकची थाना स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बीएलओ के सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर डोर टू डोर सर्वे की रिपोर्ट की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सुपरवाइजरों को बेहतर तरीके से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही किसी बीएलओ के क्षेत्र में कोई घर छूट गया है तो उसे चिन्हित कर सर्वे कर उसकी रिपोर्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया. इस बैठक में जिले एडीएम(ला एण्ड ऑर्डर)एन के लाल के अलावा तीनों निकायों के पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद थे.