जमशेदपुर:जमशेदपुर में पत्नी और दो बच्चों सहित ट्यूशन टीचर की हत्या के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. आरोपी दीपक अब भी फरार चल रहा है. दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन इस मामले में अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. एसएसपी के निर्देश पर पांच टीम भी बनाई गई है जो दीपक की तलाश कर रही है. पुलिस दीपक का मोबाइल ऑन होने का इंतजार कर रही है ताकि नंबर ट्रेस कर उसे पकड़ा जा सके.
बंगाल और ओडिशा में भी दीपक की तलाश कर रही पुलिस
एसएसपी तमिल वाणन ने बताया कि जल्द ही दीपक की गिरफ्तारी होगी. इसके लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा के मयूरभंज और पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम पुलिस को दीपक की फोटो उपलब्ध कराई गई है. पुलिस दीपक के पैतृक गांव बिहार के खगड़िया भी गई थी लेकिन, वहां से कोई जानकारी नहीं मिली. एसएसपी ने कहा कि ट्यूशन टीचर के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. लेकिन, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टीचर की हत्या के बाद रेप हुआ है या पहले.
यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में महिला सहित दो बच्चे और ट्यूशन टीचर की हत्या, घर से 4 शव बरामद
एसएसपी ने बताया कि दीपक के पास अभी तीन लाख रुपए हैं और इसी के सहारे वह चल रहा है. फॉरेंसिक टीम भी दीपक के घर पहुंचकर मामले की जांच की है. कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन ने भी घटनास्थल का दौरा किया और एसएसपी को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीआईजी का भी कहना है कि अब तक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि दीपक ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया है.
भाजपा ने भी उठाए सवाल
चार दिन बाद भी दीपक की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.