झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद के चारों दरिंदे ढेर, युवाओं ने कहा- हर रेपिस्ट को मिले ऐसी सजा

हैदराबाद में वेटेरनरी डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के चारों आपरोपियों को आज सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया गया है. जिससे पूरे देश की महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ है. वहीं, जमशेदपुर की बेटियों ने भी राहत की सांस लेते हुए कहा कि इन दरिंदों के साथ यह पहले ही हो जाना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि अब देश में दुष्कर्म जैसी ऐसी घिनौनी सोच रखने वालों के खिलाफ सख्त कानून लागू होना चाहिए.

jamshedpur Girls reaction on Hyderabad gang rape accuses encounter
युवाओं की प्रतिक्रिया

By

Published : Dec 6, 2019, 10:33 AM IST

जमशेदपुरः तेलंगाना के हैदराबाद में महिला वेटेरनरी डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चारों आरोपियों को एनकाउंटर कर ढेर कर दिया गया है. जिसको लेकर पूरे देश के लोगों के साथ ही झारखंड की महिलाओं ने राहत की सांस ली है. लौहनगरी की बेटियों ने भी अपना आक्रोश शांत किया है. उन्होंने कहा कि यह पहले दिन ही कर देना चाहिए था.

युवाओं की प्रतिक्रिया


लौहनगरी की बेटियों ने कहा जल्द से जल्द ऐसे आरोपियों को जिंदा जला देना चाहिए. देश में लड़कियां कभी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं. चाहे वह घर हो चाहे वह स्कूल या दफ्तर हर जगह उन्हें गंदी निगाहों से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि माता-पिता निगेहबान बन जाते हैं. हमेशा बेटियों से ही सवाल किया जाता है. लड़कियों को शक के घेरे में रखा जाता है. कुछ भी समस्याएं होने पर या ज्यादा देर तक कहीं बाहर रहने पर माता-पिता अक्सर बेटियों से ही हिसाब मांगते हैं.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर


लड़कियों ने कहा बताया हमें ऐसी शक्ति मिलनी चाहिए, जिसमें कोई भी हमें अपने गंदे इरादों का शिकार बनाना चाहता है तो हम उसे समय उसे सबक सिखा सकें. आमतौर पर पुरुष समाज में बेटियों के प्रति सोच होती है कि लड़कियां कमजोर हैं. देश में शिक्षा जगत में बेटे और बेटियों को साथ पढ़ाया जाता है, लेकिन कुछ एक ऐसे अधिकार हैं जो लड़कियों और लड़कों के लिए अलग हो जाते हैं. दुष्कर्म जैसी ऐसी घिनौनी सोच रखने वाले लोगों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details