जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डॉउन 3.0 की शुरुआत की गई है. ऐसे कई लोग हैं जो दूसरे राज्यों में लॉकडॉउन के दौरान फंस चुके थे, ऐसे लोगों के लिए झारखंड सरकार व पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने व्हाट्सअप नम्बर जारी करने के साथ टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने खासतौर पर आम जनमानस से अपील की है कि अगर उनके परिजन दूसरे राज्यों में फंसे हैं तो वे झारखंड सरकार द्वारा जारी किये गए नए वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/ जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराएं जिससे सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा उन तक मदद पहुंचाई जा सकेगी.
इसके अलावा उपायुक्त ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए खास तौर पर कहा संयम बरतें तथा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सरकार तथा जिला प्रशासन उन तक जल्द पहुंचेगी.
सरकार राज्य के बाहर फंसे सभी प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों के सहायता के लिए तत्पर है. राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों एवं केंद्र सरकार से हरसंभव समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जिससे ऐसे झारखंडवासी वापस आ सकें जो राज्य के बाहर फंसे हैं.