झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ महोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा, रघुवर दास ने कहा- हमेशा जमशेदपुर की जनता के साथ रहूंगा

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. इसमें मंदिर के संयोजक सह ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास शामिल हुए. Meeting for Sidgora Sun Temple Chhath Mahotsav

Meeting for Sidgora Sun Temple Chhath Mahotsav
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ महोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2023, 10:12 PM IST

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ महोत्सव की तैयारियों पर हुई चर्चा

जमशेदपुर:सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के तत्वावधान में शनिवार (28 अक्टूबर) को शंख मैदान में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह सह बैठक में मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास मुख्य रूप से शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:Video: ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने परिवार संग किया कन्या पूजन, सभी को दुर्गा पूजा की दी बधाई

इस दौरान संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे. इससे पहले सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा अभिनंदन किया.

मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने क्या कहा:मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि लौहनगरीवासियों के आस्था और सहयोग से सूर्य मंदिर समिति के छठ महोत्सव की चर्चा जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड में होती है. कहा कि विधायक बनने के पूर्व से ही उनकी आध्यात्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में रुचि रही है. जमशेदपुर में विधायक चुने जाने से पूर्व लॉटरी के माध्यम से जनसहयोग द्वारा भालूबासा में शीतला माता मंदिर, शीतला भवन एवं आशीष किशोर जैसे स्थानों का निर्माण कराया. रघुवर दास ने कहा कि जब तक जीवन रहेगा, वे कहीं भी रहें उनके दिल में जमशेदपुर की जनता और कार्यकर्ता हमेशा रहेंगे.

सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का निर्णय:बैठक में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए दोनों तालाबों की सफाई, पेंटिंग, तालाबों में स्वच्छ जल भरने, बिना लाभ-हानि के पूजन सामग्री वितरण करने समेत भव्य सांस्कृतिक संध्या के आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव सिंह, अखिलेश चौधरी, रूबी झा, शैलेश गुप्ता, कंचन दत्ता, प्रेम झा, बंटी अग्रवाल, कृष्ण मोहन सिंह, शिवशंकर सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details