जमशेदपुर: बीते पांच दिनों से चल रहे कोल्हान इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट (Kolhan Inter Cricket Tournament) के फाईनल मैच में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ने करीम सिटी को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. जीत के बाद महाविद्यालय में खुशी की लहर है. शुक्रवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के मैदान में आयोजित मैच में करीम सिटी कॉलेज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन को-ऑपरेटिव कॉलेज के गेदबाजों के आगे 17 ओवर में 76 रन बनाकर ही पुरी टीम पेवेलियन लौट गयी. जवाबी पारी में उतरी जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम ने 3 विकेट खोकर 14 ओवर में 77 रन बनाकर जीत हासिल की. महाविद्यालय के सागर कुमार ने 35 व गौरव ने 18 रन बनाकर टीम को विजयी बनाया. टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज सागर को प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया क्रिकेट का लुत्फ, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में आजमाए हाथ
इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच के इस कार्यक्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. मनमत नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में और सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी रवि प्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की टीम ने पूरे कोल्हान में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. आने वाले समय में महाविद्यालय में खेल को और भी मजबूत बनाया जाएगा.
इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. मनमत नारायण सिंह ने कहा कि खेल से छात्र छात्राओं को चर्तुमुखी विकास होता है. इसको आगे बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय काफी मेहनत कर रहा है, ताकि छात्र विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में रौशन कर सके. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने अतिथियों का स्वागत शॉल प्रदान करके किया गया. इसके साथ ही खेल कमेटी के सदस्यों सहित अम्पायर, समेत सारे लोग आयोजन को सफल बनाने में जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, उनको भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंतरा कुमारी ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अशोक कुमार रवानी ने किया.