जमशेदपुरः साकची बाजार में कपड़े की बिक्री की सूचना पर शुक्रवार को सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान फुटपाथ पर कपड़े बेचते कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि, बाद में सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
दुकानदारों को चेतावनी
इसके बाद एसपी और अन्य अधिकारियों ने साकची बाजार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकान के आगे-आगे समान रखने वाले को सिटी एसपी ने कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने सभी दुकानदारों को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि वह दुकान खोलें, लेकिन दुकान के बाहर सामानों को नहीं रखें. यही नहीं सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया. सिटी एसपी ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा तो उस पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें- पाकुड़: मवेशी चराने वाली आदिवासी महिलाओं ने ऐसे बदली अपनी जिंदगी, कमा रहीं हजारों रुपए प्रतिमाह
इस संबंध में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि साकची बाजार में कुछ दुकानों मे कपड़े बेचे जा रहे हैं. यही नहीं फुटपाथों पर भी चोरी छिपे कपड़े की खरीद बिक्री हो रही है. उसी सूचना के आधार पर साकची बाजार में छापेमारी की गई है. फिलहाल, चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन आगे न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.