झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला से 36 प्रवासी मजदूर जा रहे थे यूपी, जमशेदपुर प्रशासन ने रास्ते में रोका

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का घर पहुंचने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के 36 मजदूर झारखंड के सरायकेला में काम कर रहे थे, जो लॉकडाउन में फंस गए थे. इन लोगों के पास अब खाने के भी पैसे नहीं थे, जिसके कारण ये सभी मजदूर यूपी के लिए पैदल रवाना हो गए. इन सभी मजदूरों को जमशेदपुर जिला प्रशासन ने रास्ते में ही रोक लिया.

Jamshedpur administration stopped workers going to UP
प्रशासन ने मजदूरों को रोका

By

Published : May 17, 2020, 7:35 PM IST

जमशेदपुर: लॉकडाउन में देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें सरकार ट्रेन से वापस उनके प्रदेशों तक भेज रही हैं. हजारों प्रवासी मजदूर पैदल चलकर भी अपने प्रदेशों तक पहुंच रहे हैं, जिन्हें अब जिला प्रशासन रास्ते में ही रोक दे रहा है. जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के राजनगर में काम करने वाले प्रवासी मजदूर पैदल चलकर उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे. जिन्हें रास्ते में प्रशासन ने रोक दिया. इन सभी प्रवासी मजदूरों को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रखा गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार 36 मजदूर उत्तर प्रदेश जा रहे थे. जिसमें 14 बच्चों के अलावा महिलाएं भी शामिल थी. सभी प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को रोक दिया है, जिसे बंग भाषा संस्था के सदस्यों ने भोजन कराया है.

इसे भी पढें:-जमशेदपुरः कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सामाजिक संगठन ने दी खाद्य सामग्री और मास्क

मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें काम के लिए राजनगर लाया था. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है, उन्हें न छुट्टी मिल रही थी और न ही खाने की कोई व्यवस्था, जिसके कारण बच्चों के साथ सभी दो दिन से पैदल चलकर राजनगर से टाटा पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details