झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: आइसोलेशन सेंटर को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, सफल रहे कुणाल षाड़ंगी के प्रयास - आजादनगर के स्थानीय बीजेपी नेता मोहम्मद निसार

जमशेदपुर में सिविल सर्जन ने मानगो के पब्लिक वेलफेयर हाई स्कूल में आइसोलेशन सेंटर संचालित करने की सशर्त अनुमति दे दी है. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसके लिए प्रयास किया था. उन्होंने इसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का अनुरोध जिला उपायुक्त से किया था.

isolation center in azadnagar got approval by the efforts of kunal shadangi in jamshedpur
जमशेदपुर: कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से आजादनगर में आइसोलेशन सेंटर को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

By

Published : May 11, 2021, 10:53 AM IST

जमशेदपुर: मानगो अंतर्गत पब्लिक वेलफेयर हाई स्कूल में दस बेड वाला आइसोलेशन सेंटर का संचालन जल्द शुरू होगा. भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से सेंटर संचालित करने की अनुमति मिल गई है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर सांसद ने जिला प्रशासन को सौंपी 8 एम्बुलेंस, कहा- चिकित्सीय सुविधाओं को करेंगे दुरुस्त

बताते चलें कि अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए कुछ दिनों पहले 10 बेड के आइसोलेशन सेंटर के संचालन की इच्छा जाहिर करते हुए मानगो की लगभग एक दर्जन अल्पसंख्यक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से आइसोलेशन सेंटर तैयार किया था.

इसके लिए 4 मई को जिले के सिविल सर्जन से अनुमति के लिए लिखित अनुरोध किया गया था, इसके बावजूद प्रशासन के स्तर से अनुमति नहीं मिल रही थी. आजादनगर के स्थानीय बीजेपी नेता मोहम्मद निसार और फातिमा शाहीन ने इस मामले को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के संज्ञान में लाकर आवश्यक हस्तक्षेप के लिए निवेदन किया था और कुणाल ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का अनुरोध जिला उपायुक्त से किया था. अब सोमवार को सिविल सर्जन ने मानगो के पब्लिक वेलफेयर हाई स्कूल में आइसोलेशन सेंटर संचालित करने की सशर्त अनुमति दे दी.

इसे भी पढ़ें-सेवानिवृत डीजीपी और आईजी का निधन, मुख्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

शुरू में दक्ष चिकित्सकों की देखरेख में ऑक्सीजन युक्त 10 बेड तैयार किये गये हैं. डॉ. एमएन इस्लाम और डॉ. जहांजेब खान उक्त आइसोलेशन सेंटर में सेवा मुहैया कराएंगे. उक्त सेंटर को इस शर्त पर अनुमति दी गई है कि केवल हल्के लक्षणों वाले कोविड संक्रमित मरीजों और आइसोलेशन के लिए ही उक्त सेंटर को इस्तेमाल किया जाएगा.

इन संस्थाओं का रहा योगदान

ज्यादा बीमार मरीजों को त्वरित उच्च सेंटर या बड़े अस्पताल में रेफर करने का निर्देश अनुमति पत्र में अंकित है. आइसोलेशन सेंटर के संचालन के लिए पैगाम -ए- इस्लाम एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट, मरकजी दारुल किरत, रियल इंडिया फाउंडेशन, दरेन फाउंडेशन, मन्ना वा सलवा, झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन, तंजीम अहले सुन्नत, जम्मित अहले हदित, जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब और आलम वेलफेयर फाउंडेशन ने एक मंच पर आकर आजादनगर वेलफेयर आइसोलेशन सेंटर के बैनर तले इसके संचालन की तैयारियां की हैं. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही शीघ्र ही आइसोलेशन सेंटर की संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस सेंटर की स्वीकृति मिलने में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की उल्लेखनीय भूमिका का जिक्र करते हुए आजादनगर के युवाओं ने आभार जताया है.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के माता-पिता ने लगवाया कोरोना का टीका, झामुमो सुप्रीमो ने की लोगों से टीका लेने की अपील

सद्दाम खान ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सूचित किया कि आइसोलेशन सेंटर के लिए प्रशासनिक सहमति मिल गई है. युवक ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया है. स्थानीय युवाओं के ट्विटर संदेश पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए प्रयास करना उनका परम दायित्व है. उन्होंने इस परोपकारी कार्य में सेवा का अवसर देने के लिए स्थानीय बीजेपी नेताओं फातिमा शाहीन और मोहम्मद निसार को मामले को उनके संज्ञान में लाने के लिए विशेष आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details