जमशेदपुरः पाकिस्तान के ननकाना साहिब से आया अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन दूसरे दिन रविवार को लौहनगरी के कई क्षेत्रों से गुजरा. यहां सुबह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी और गुरुओं के शस्त्रों का दीदार करने के लिए लोग सड़कों के किनारे और गुरुद्वारों में एकत्रित हुए. वहीं, दूसरी ओर व्यापारिक प्रतिष्ठानों और प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से भी पालकी साहब का स्वागत किया गया.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन तकरीबन 11 बजे साकची गुरुद्वारा से शुरू हुआ, जो कदमा सोनारी बिष्टुपुर जुगसलाई स्टेशन होते हुए बर्मा माइंस पहुंचा. वहां संगत में लंगर ग्रहण किया. शाम 6 बजे रिफ्यूजी कॉलोनी, गोलमुरी, एग्रीको, बारीडीह, टिनप्लेट चौक, जेम्को, मनीफीट इलाकों से होता हुआ, टेल्को गुरुद्वारा पहुंचा. जहां दीवान सजाया गया और श्रद्धालुओं के लिए यहां लंगर की व्यवस्था की गई.