झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

श्री गुरु ग्रंथ साहिब का दर्शन कर लोग हुए निहाल, अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन का खास और आम लोगों ने किया स्वागत

जमशेदपुर में पाकिस्तान से आए अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन कई क्षेत्रों से होकर गुजरा. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी और गुरुओं के शस्त्रों के दर्शन किए. बता दें की सोमवार नगर कीर्तन आदित्यपुर गम्हरिया होते हुए रांची के कूच करेगा.

अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन

By

Published : Sep 1, 2019, 9:24 PM IST

जमशेदपुरः पाकिस्तान के ननकाना साहिब से आया अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन दूसरे दिन रविवार को लौहनगरी के कई क्षेत्रों से गुजरा. यहां सुबह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी और गुरुओं के शस्त्रों का दीदार करने के लिए लोग सड़कों के किनारे और गुरुद्वारों में एकत्रित हुए. वहीं, दूसरी ओर व्यापारिक प्रतिष्ठानों और प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से भी पालकी साहब का स्वागत किया गया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन तकरीबन 11 बजे साकची गुरुद्वारा से शुरू हुआ, जो कदमा सोनारी बिष्टुपुर जुगसलाई स्टेशन होते हुए बर्मा माइंस पहुंचा. वहां संगत में लंगर ग्रहण किया. शाम 6 बजे रिफ्यूजी कॉलोनी, गोलमुरी, एग्रीको, बारीडीह, टिनप्लेट चौक, जेम्को, मनीफीट इलाकों से होता हुआ, टेल्को गुरुद्वारा पहुंचा. जहां दीवान सजाया गया और श्रद्धालुओं के लिए यहां लंगर की व्यवस्था की गई.

ये भी पढ़ें-रांची के मेन रोड पर सिटी बस का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी तो ई-रिक्शा चालक नाराज

आदित्यपुर गम्हरिया होते हुए रांची की ओर बढ़ेगा नगर कीर्तन

वहीं, अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के रविवार के सफल आयोजन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह के अलावा कई लोगों की सराहनीय भूमिका रही. सोमवार की सुबह साकची गुरुद्वारा में दीवान सजाया जाएगा. यहां लोगों को सम्मानित किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन आदित्यपुर गम्हरिया होते हुए रांची कूच कर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details