झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP नेता कर रहे आपस में सोशल मीडिया वार! अबकी बार कैसे होगा 65 के पार? - मंत्री सरयू राय

जमशेदपुर में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने मंत्री सरयू राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दोनों के समर्थक सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. दोनों नेताओं की ओर से एक दूसरे की लिखित शिकायत प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को की गई है.

सरयू राय और रामबाबू तिवारी

By

Published : Sep 15, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 8:03 PM IST

जमशेदपुरः मुख्यमंत्री रघुवर दास के गृह क्षेत्र में पार्टी में अंतर्कलह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी रामबाबू तिवारी ने मंत्री सरयू राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंत्री सरयू राय और राम बाबू के समर्थक सोशल मीडिया पर एक दुसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

देखें पूरी खबर


राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय

विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेता और उनके समर्थकों के बीच चल रहे तनातनी जमशेदपुर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों की ओर से एक दूसरे की लिखित शिकायत प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को की गई है.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें चार पर भाजपा, एक पर आजसू और एक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. जमशेदपुर पूर्वी से मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर पश्चिम से मंत्री सरयू राय, घाटशिला से लक्ष्मण टुडू, वोटका से मेनका सरदार, जुगसलाई से रामचंद्र सहित और बहारागोड़ा से कुणाल षाड़ंगी विधायक हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. सभी विधायकों ने अपने-अपने स्तर से तैयारी भी शुरू कर दी है. हालांकि, किसी दल ने अपनी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं किया है, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मानें तो उनके सभी विधायकों का रिर्पोट कार्ड अच्छी है इसलिए कहीं भी विधायक का टिकट नहीं कटेगा.

यह भी पढ़ें- बूढ़ा पहाड़ से भागे टॉप माओवादी चंद्रभूषण ने किया सरेंडर, आधिकारिक घोषणा नहीं

प्रदेश अध्यक्ष से टिकट नहीं दिये जाने की मांग

भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मांग की है कि उन्हें पार्टी का टिकट नहीं दिया जाए. उन्होंने सरयू राय पर पार्टी विरोधी के साथ साथ सरकार के विरोध में कार्य करने करने का आरोप लगाया. रामबाबू तिवारी की गिनती मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी बताए जाते हैं.


इस प्रकार के बातों पर ध्यान नहीं- सरयू

इस मामले में मंत्री सरयू राय का कहना है कि वे इस प्रकार के बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. वे पार्टी के कार्य करते हैं और उसके अनुसार वे पार्टी में काम कर रहे हैं. इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी में दोनों ओर से मुझे लिखित शिकायत की गई है, मैं इस मामले को देख रहा हूं जल्दी पूरे मामला का निबटारा हो जाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details