जमशेदपुर: झारखंड अधिविध परिषद (जैक) के साथ साथ आईसीएससी और सीबीएससी बोर्ड ने अपना रिजल्ट को जारी कर दिया है. इसके साथ ही पास हुए छात्र-छात्राओं का इंटर के नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेज एवं सबंद्धता प्राप्त कॉलेजों ने इटंर एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और इसको लेकर कई कॉलेजों ने अलग से बेवसाइट बनवा रहे है. कॉलेजों के बाद सरकारी 24 प्लस टू स्कूलों तथा 14 इंटर कालेजों में नामांकन कार्य होगा.
जमशेदपुर के कुछ काॅलेजों के नाम
- एबीएम कॉलेज गोलमुरी- इस कॉलेज में नामांकन की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है. प्रोस्पेक्टस से लेकर आवेदन भरने और जमा करने का कार्य इंटरमीडिएट की वेबसाइट www.abmintersection.com के माध्यम से किया जा रहा है. यहां इंटर कॉमर्स में 640 और आर्ट्स में 640 का नामांकन लेना है. मैट्रिक में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले को यहां सीधे नामांकन किया जा रहा है.
- एलबीएसएम कॉलेज करनडीह - यहां भी नामांकन ऑनलाइन लिया जाएगा, फिलहाल इसकी तैयारियां चल रही है. यहां पर आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए 512- 512 सीट निर्धारित की गई है.
- जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज -यहां कॉलेज गेट से प्रोस्पेक्टस का कॉलेज गेट से वितरण किया जाएगा. नामांकन के सारे कार्य ऑनलाइन होंगे. यहां आर्ट्स, कॉर्मस और साइंस मे 540-540 सीट रखी गई है.