झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंडर-19 क्रिकेट मैच में जमशेदपुर के मनीषी का कमाल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी करारी मात - झारखंड न्यूज

भारत-दक्षिण अफ्रीका U-19 क्रिकेट टीम के बीच खेले गए 4दिवसीय मैच में भारत ने शानदार जीत. जीत के हीरो रहे जमशेदपुर के मनीषी.

अंडर-19 क्रिकेट मैच में जमशेदपुर के मनीषी का कमाल

By

Published : Mar 3, 2019, 8:42 AM IST

जमशेदपुरः केरल में भारत-दक्षिण अफ्रीका U-19 क्रिकेट टीम के बीच खेले गए 4दिवसीय मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक 158 रन से मात दी. इस शानदार जीत के हीरो रहे जमशेदपुर के मनीषी. जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके.

अंडर-19 क्रिकेट मैच में जमशेदपुर के मनीषी का कमाल

केरल के त्रिवेंद्रम में खेले गए इस चार दिवसीय मैच में मनीषी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैच की पहली पारी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 152 रनों के स्कोर पर समेटा. जिसके जवाब में भारत ने 395 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 85 रन ही बना सकी. इस तरह भारत की अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 158 रन से हराया.

ये भी पढ़ें-रांची में राहुल की रैली के बाद कार्यकर्ता हुए उत्साहित, कहा- सभी 14 सीटों पर होगी जीत

भारत की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मनीषी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 58 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में14 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 2 विकेट झटके. पूरे मैच मे मनीषी ने 31.4 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 88 रन और 7 विकेट हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details