झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सड़क हादसों को लेकर प्रशासन उठा रहा कारगर कदम, 6 महीने में हुई हैं 103 मौत

जमशेदपुर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातर प्रयास कर रही है. कई जगहों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर स्थिति को सुधारा जा रहा है.

By

Published : Aug 12, 2019, 3:27 PM IST

जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 6 महीनों का डाटा देखा जाए, तो जिले में 166 छोटे बड़े सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

देखें स्पेशल स्टोरी

जमशेदपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई कारगर कदम उठाए. इसे लेकर प्रशासन द्वारा जिले के 19 जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं, उन जगहों को सुधारा जा रहा है. जिससे उन स्थानों में सड़क दुर्घटना में कमी आई है. जिसमें 10 जगहों को सुधार दिया गया है जबकि 5 जगहों में डीपीआर बंद कर अप्रूवल के लिए गया हुआ है.

वहीं, सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग जागरूकता अभियान भी चला रही है. जगह-जगह स्टिकर लगाकर लोगों को अपनी गाड़ियों को कम रफ्तार में चलाने का आग्रह किया जा रहा है.

जानें शहर के 19 ब्लैक स्पॉट के बारे में
1. ट्यूब कंपनी गेट गोल चक्कर - बर्मामाइंस
2. एग्रीको लाइट सिग्नल - सिदगोड़ा
3. कदमा - कदमा थाना
4. भिलाई पहाड़ी विक्टर कैरियर के पास - एमजीएम
5. पीपला हीरा चुनी मोर - एमजीएम
6 . बालिगुमा मिथिला मोटर के पास पुल के पास -एमजीएम
7. डिमना चौक गोल चक्कर - एमजीएम
8. स्टेट माल रोड - साकची
9. गरम नाला - साकची
10. साकची मिनी बस स्टैंड - साकची
11. शीतला मंदिर से मानगो गोल चक्कर- साककी
12. टाटा हाता राजमार्ग नील डूंगरी के पास -सुंदर नगर
13. Rd टाटा गोल चक्कर - गोलमुरी
14. गोलमुरी चौक - गोलमुरी
15. मानगो चौक - मानगो
16. सोनारी एयरपोर्ट चौक - सोनारी
17. खासमहल से प्रखंड कार्यालय dbc- परसुडीह
18. ग्राम झरिया एनएच 33 - बहारागोड़ा
19. हाता टाटा मेन रोड से तूरी पेट्रोल से तेतला - पोटका

ये भी पढ़ें-झारखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान, भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चे लेकर पहुंचे बीजेपी नेता

पिछले 6 महीने में हुई दुर्घटनाओं की संख्या

महीना हादसों की संख्या मरने वालों की संख्या
जनवरी 31 19
फरवरी 34 24
मार्च 23 12
अप्रैल 31 19
मई 21 13
जून 26 16

ABOUT THE AUTHOR

...view details