जमशेदपुर: वैश्विक संकट कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम है. वहीं इस संक्रमण से बचने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में कोरोना वॉरियर्स को कई सुझाव दिए. घर से निकलते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य है और हाथों को तकरीबन 20 सेकेंड तक साबुन से धोए.
कोरोना वॉरियर्स को दिया गया सुझाव
कोरोना वायरस के संकट से निजात पाने की कवायद में वैज्ञानिक और चिकित्सा जगत की टीम दिन रात जुटी है. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. कुछ दिनों पूर्व जिला पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसलिए एहतियात के तौर पर शनिवार को कोरोना वॉरियर्स को कोरोना न हो और आम लोगों को जागरूक कैसे किया जाए, इसे लेकर जिला पुलिस कप्तान ने एसएसपी कार्यालय में जिला पुलिस के साथ मीटिंग की.