जमशेदपुर:आईएमए जिले की शाखा ने सभी चिकित्सकों से अपील की है कि इस महामारी में कम से कम दो घंटे कोरोना सक्रंमीत मरीजों को समय दे. ताकि इस महामारी से निपटा जा सके. इसके लिए कोविड वार्ड मे जाए.
IMA ने की चिकित्सकों से कोविड-19 मरीजों को समय देने की अपील बता दें इसी के तहत आईएमए प्रतिनिधि मंडल जिले मे चिकित्सकों से मुलाकात कर रहा है. उनसे आग्रह कर रहा है कि इस विपदा की घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द कोविड-19 का वायरस खत्म हो सके.
जिले में एक हजार से ज्यादा डॉक्टर
आईएमए से मिली जानकारी अनुसार पूर्वी सिहभूम जिले में एक हजार से ज्यादा डॉक्टर है. यह डॉक्टर टाटा मुख्य अस्पताल एमडीएम अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में भी कार्यरत है. कई डॉक्टर निजी प्रैक्टिस भी करते है.
जिला प्रशासन की करें मदद
इस संबंध में आईएमए के जमशेदपुर शाखा के महासचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो चिंता का विषय है. आईएमए शुरू से इस मामले को लेकर जिला प्रशासन की मदद करते आ रहा है. उन्होंने कहा कि आईएमए शहर के सभी डॉक्टरों से अपील करता है कि इस विपदा की घड़ी मे जिला प्रशासन को मदद करें और कम से कम दो घंटे समय कोरोना सक्रंमितों के मरीजों को दे, ताकि इस महामारी को रोका जा सके.
इसे भी पढे़ं-बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा शख्स, 5 सेकंड में चली गई जिंदगी
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा
आपको बता दे कि पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है. जिले मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4891 हो गई है. वहीं दिन पर दिन मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है.