जमशेदपुरःकोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत होने पर शहर के अस्पताल में डॉक्टर पर कई तरह के इल्जाम लगाए जा रहे थे. इस मामले का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जमशेदपुर की टीम ने विरोध किया है. आईएमए सदस्य ने कहा है कि डॉक्टर्स के खिलाफ कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.
एमजीएम और टीएमएच अस्पताल में संक्रमितों का इलाजजमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में एमजीएम और टीएमएच अस्पताल में संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, इलाज के दौरान कई संक्रमितों की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और कई तरह का आरोप लगाने की घटना घट चुकी है. सोमवार को टाटा मुख्य अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. साथ ही अस्पताल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले का आईएमए जमशेदपुर ने विरोध किया है, साथ ही जिले के उपायुक्त से समाज में भ्रांतियां फैलाने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना से तीन लोगों की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
कोरोना संक्रमण से तीन चिकित्सकों की मृत्यु
आईएमए जमशेदपुर के चिकित्सकों ने कहा की समाज के कुछ लोगों की ओर से अलग-अलग माध्यमों से यह बात फैलाई जा रही है कि डॉक्टर जानबुझकर लोगों को कोरोना संक्रमित करने में जुटे हैं और उनके शरीर का अंग भी निकाल लिया जा रहा है, जो सरासर गलत है. डॉक्टर्स ने कहा कि कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले डॉक्टर खुद संक्रमित हो चुके हैं और शहर के तीन चिकित्सकों की मृत्यु भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.
भ्रांतियां फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग
आईएमए के सदस्यों ने बताया है कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि एक संक्रमित के पीछे अस्पताल को डेढ़ लाख रुपया सरकार की तरफ से दिया जा रहा है, जबकि टाटा मुख्य अस्पताल जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है, वहां का पूरा खर्च खुद टाटा स्टील और टाटा ट्रस्ट वहन कर रही है. डॉ सौरव चौधरी ने कहा कि ऐसी भ्रांतियों से लोगों को बचने की जरुरत है, इस भ्रांति से लोग सावधानी बरतना छोड़ दे रहे हैं और संक्रमण ज्यादा बढ़ रहा है. उन्होंने उपायुक्त से भ्रांतियां फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.