झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एमजीएम में हड़ताली डॉक्टर के समर्थन में आईएमए, राज्यव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी - Jharkhand news

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में एक डॉक्टर से साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. हड़ताली डॉक्टरों को अब आईएमए ने अपना समर्थन दिया है. उनका कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो राज्यव्यापी हड़ताल की जाएगी.

IMA in support of striking doctor
IMA in support of striking doctor

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 7:50 PM IST

एमजीएम में हड़ताली डॉक्टर के समर्थन में आईएमए

जमशेदपुर:कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम में हड़ताली डॉक्टरों का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आईएमए ने डॉक्टरों को अपना समर्थन दिया है. आईएमए के सचिव ने बताया है कि 24 घंटे के अंदर अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्यव्यापी डॉक्टरों की हड़ताल होगी.

ये भी पढ़ें:Medical Staff Protest at MGM: मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट पर डॉक्टर्स का हंगामा, हड़ताल की दी चेतावनी

जमशेदपुर में स्थित कोल्हान का सबसे बड़ा एमजीएम सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. एसडीओ द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. गुरुवार की देर शाम तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. अब हड़ताली डॉक्टर को जमशेदपुर IMA ने अपना समर्थन दे दिया है.

सोमवार की रात एमजीएम अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में तैनात जूनियर डॉक्टर कमलेश के साथ हुए मारपीट मामले को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. डॉक्टर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर पर हुए हमले के विरोध में सदर अस्पताल का OPD भी बंद रहा. जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर की पिटाई के मामले में आईएमए ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी और डॉक्टरों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता है उनका आंदोलन जारी रहेगा.

जमशेदपुर आइएमए के सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में आए दिन डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की घटना घटती रहती है. ऐसे में काम करना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल में पुलिस पिकेट की मांग वर्षों से लंबित है. इस दिशा में जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करनी चाहिए. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है. इसके साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अधीक्षक से ठोस पहल करने की मांग की है. इधर, लगातार तीसरे दिन एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से दूरदराज से आनेवाले मरीजों का बुरा हाल है. इलाज के अभाव में मरीजों के परिजन इधर उधर भटक रहे हैं. आइएमए के सचिव ने बताया की 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अब राज्य स्तरीय डॉक्टरों का हड़ताल होगा.

Last Updated : Sep 21, 2023, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details