जमशेदपुरः लौह नगरी जमशेदपुर नशे के काले कारोबारियों के चंगुल में फंस गई है. बच्चे से युवा और बुजुर्ग तक कारोबारियों के जाल में फंसे नजर आ रहे हैं और साल दर साल इनमें इजाफा ही हो रहा है. जिसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. पुलिस पिछले दो साल में नशा कारोबार से जुड़े 90 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पर नशा कारोबारियों के नेक्सस को तोड़ने में नाकाम रही है. हाल यह है कि अवैध नशा कारोबार को लेकर मामलों में भी बढ़ोतरी हो गई है. वर्ष 2020 में पूर्वी सिंहभूम में नशा के अवैध कारोबार को लेकर 23 मामले दर्ज किए गए थे तो इस साल वर्ष 2021 के छह माह में ही यह आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया है. हालांकि रिपोर्ट दर्ज होने के बढ़ते आंकड़ों को पुलिस अपनी मुस्तैदी से जोड़ कर देख रही है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर की फिजाओं में घुल रहा है नशे का जहर, युवा वर्ग गिरफ्त में फंस रहा, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2020 से अब तक जमशेदपुर के अलग अलग थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा गया है. इसके साथ ड्रग्स पैडलर भी गिरफ्तार किए गए हैं. ड्रग्स के इस कारोबार के प्रसार का यह हाल है कि एक महिला को भी इस कारोबार में संलिप्त पाया गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट बताते हैं 2020 में अवैध नशा कारोबार को लेकर 23 मामला दर्ज किए गए थे और 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जबकि 2021 के जून महीने तक 26 मामले दर्ज कर लिए गए हैं. इस साल इसी छह माह में 45 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सब नशा के खिलाफ पुलिस के अभियान के कारण संभव हुआ है. उनका कहना है कि इसके लिए टास्क फोर्स गठित किया गया है. टास्क फोर्स बनने से पुलिस को बल मिला है.
जमशेदपुर में नशे का जाल | ||
वर्ष | मामले | गिरफ्तारी |
2020 | 23 | 45 |
2021 | 26 | 45 |
यहां फल-फूल रहा कारोबार
- जमशेदपुर में कपाली, आदित्यपुर, मानगो, आजादनगर में फल-फूल रहा अवैध कारोबार
- लौह नगरी के सीतारामडेरा, बारीडीह, सिदगोड़ा, जुगसलाई आदि क्षेत्रों में ब्राउन शुगर, गांजा, डेंड्राइट आदि मादक पदार्थों की बिक्री के मामले सामने आ रहे
- बागबेड़ा, घतकीडीह, गोलमुरी में भी मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के मामले आते रहते हैं सामने
युवाओं पर परिजन रखें नजरः सिटी एसपी
जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट बताते हैं कि हाल ही में प. बंगाल से ब्राउन शुगर लाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. उससे पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर को जब्त किया है. पुलिस ने शहर के लोगों को नशे से बचाने और नशा कारोबारियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए समाज के लोगों को साथ आने की अपील की है. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने लोगों से कहा कि यहां का यूथ नशे के चंगुल में फंस रहा है, जो समाज के लिए घातक है. सिटी एसपी ने कहा कि युवाओं पर उनके परिजनों को नजर रखने की जरूरत है, जिससे वे गलत संगत में न पड़ें.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी आज करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, बड़े संकेत के आसार
आदित्यपुर से लौह नगरी में काला कारोबार
पुलिस का कहना है कि जमशेदपुर में प्रशासन नशा के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. लेकिन अब भी यह पुलिस के लिए चुनौती है. हाल के दिनों में यह खुलासा हुआ है कि शहर से सटे सरायकेला जिले के आदित्यपुर से शहर में ड्रग्स कारोबार चल रहा है. इस मामले में दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर कई ड्रग्स पैडलर को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, लेकिन अब भी काफी काम की जरूरत है. इधर जमशेदपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो सरायकेला और जमशेदपुर में कार्रवाई कर रही है. इसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.