जमशेदपुर:देश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर देशभर में ड्राई रन चलाया गया है. झारखंड में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने विशेष तैयारी की है. वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को जानकारी दी है.
झारखंड बनेगा कोरोना मुक्त
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार सामान्य रूप से तत्परता के साथ काम करेगी, क्योंकि झारखंड में रिकवरी रेट 98% है, जबकि मृत्यु दर काफी कम है. उन्होंने कहा कि झारखंड को कोरोना मुक्त बनाना है.
इसे भी पढे़ं:कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी, डब्लूएचओ ने की सराहना
राज्य सरकार का खजाना खाली
बन्ना गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार अगर वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध कराएगी तो अच्छी बात है, लेकिन परिस्थिति विपरीत होती है तो वैसे हालात में झारखंड की जान माल कि सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, खजाना खाली है, लेकिन मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे.
सरकार धरातल पर करेगी काम
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड में कई जिला अभी भी रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में हैं, जिन्हें चिन्हित किया गया है, उसी अनुरूप काम किया जाएगा. उन्होने कहा कि हम आशावादी हैं, हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं, पूर्ववर्ती सरकार की तरह तानाशाह नहीं हैं, हमारी सरकार पोस्टरबाजी में विश्वास नहीं करती है, हम जो भी करेंगे धरातल पर करेंगे.