जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि विभाग में जो भी कमियां हैं, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल में संसाधनों की कमी है, डॉक्टरों की कमी है, ड्रेसर की कमी है, नर्स की कमी है, सफाई कर्मचारियों की कमी है, ऐसे में अधिकारियों की दृढ इच्छाशक्ति के साथ एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की जाएगी और चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-तेज प्रताप यादव पहुंचे रांची, कहा- पिता लालू यादव से करेंगे मुलाकात
बीजेपी पर पलटवार
बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने अटल मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है. क्लीनिक में ड्रेसर की व्यवस्था भी नहीं की गई थी.
लिया जा सकता है टाटा का सहयोग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले अस्पताल को सुधारने की कोशिश की जाएगी, भविष्य में जरूरत पड़ने पर टीएमएच और टाटा स्टील का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल को सुधारना हमारी पहली प्राथमिकता है.
दवाईयों की पूरी जानकारी
बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक बोर्ड में सभी दवाईयों की जानकारी दी जाएगी और समय सारिणी के साथ डॉक्टर की उपस्थिति, नर्स और वार्ड ब्वॉय की उपस्थिति, कांटेक्ट नंबर के साथ उनका पूरा विवरण अंकित किया जाएगा.