झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- संसाधनों को जल्द किया जाएगा दुरुस्त - बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य सुविधा में सुधार का किया दावा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था में कुछ कमियां हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

Health Minister inspects MGM Hospital in jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 4, 2020, 10:23 AM IST

जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि विभाग में जो भी कमियां हैं, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल में संसाधनों की कमी है, डॉक्टरों की कमी है, ड्रेसर की कमी है, नर्स की कमी है, सफाई कर्मचारियों की कमी है, ऐसे में अधिकारियों की दृढ इच्छाशक्ति के साथ एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की जाएगी और चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-तेज प्रताप यादव पहुंचे रांची, कहा- पिता लालू यादव से करेंगे मुलाकात

बीजेपी पर पलटवार
बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने अटल मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है. क्लीनिक में ड्रेसर की व्यवस्था भी नहीं की गई थी.

लिया जा सकता है टाटा का सहयोग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले अस्पताल को सुधारने की कोशिश की जाएगी, भविष्य में जरूरत पड़ने पर टीएमएच और टाटा स्टील का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल को सुधारना हमारी पहली प्राथमिकता है.

दवाईयों की पूरी जानकारी
बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक बोर्ड में सभी दवाईयों की जानकारी दी जाएगी और समय सारिणी के साथ डॉक्टर की उपस्थिति, नर्स और वार्ड ब्वॉय की उपस्थिति, कांटेक्ट नंबर के साथ उनका पूरा विवरण अंकित किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details