झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: खिलाड़ियों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बांटा स्पोर्ट्स कीट, फुटबॉल में किक मारकर उठाया लुत्फ - जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने फुटबॉल खेला

जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में संसाधन और आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. एक सामाजिक संस्था ने 30 खिलाड़ियों का चयण किया है, जिन्हें मदद दी जाएगी. इसे लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों के बीच स्पोर्ट्स किट का वितरण किया.

Health Minister gave sports kit to players in jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री ने खेला फुटबॉल

By

Published : Aug 9, 2020, 4:57 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खिलाड़ियों की आर्थिक और संशाधन कमी को देखते हुए एक सामाजिक संस्था ने 30 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्र के विधायक ने स्पोर्ट्स किट देकर उनका मनोबल बढ़ाया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा इलाका है, लेकिन क्षेत्र के नौजवान विधायक के मदद से यहां की तस्वीर बदलेगी.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह बस्ती में रहने वाले 30 खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें पहचान दिलाने के लिए एक सामाजिक संस्था ने पहल की है. संस्था की ओर से चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों को अच्छे कोच के जरिये प्रशिक्षण दी जाएगी. इन सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्र बन्ना गुप्ता और विधायक संजीव सरकार के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी चयनित खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट बांटा और ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया. इस मौके पर बन्ना गुप्ता ने फुटबॉल खेलकर आनंद भी उठाया.


इसे भी पढे़ं:- शहीद निर्मल महतो का मनाया गया 33वां शहादत दिवस, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि


स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि पोटका विधानसभा का ग्रामीण इलाका जो अभी भी पिछड़ा है, अब विधायक के जरिये क्षेत्र का विकास होगा. पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बताया कि क्षेत्र में खिलाड़ियों को पहचान बनाने के लिए काम किया जा रहा है, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर राज्य स्तर तक खेलाया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details