झारखंड

jharkhand

जमशेदपुरः साइकिल रैली में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

By

Published : Dec 27, 2020, 4:55 PM IST

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और साइकिल चलाने वालों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

health minister gave message to save environment in jamshedpur
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री ने साइकिल चलाई

जमशेदपुरः शहर में पर्यावरण बचाव कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता साइकिल रैली में शामिल हुए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साइकिल चलाने से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.


इसे भी पढ़ें-RU रेडियो खांची का सफल संचालन, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में बन रहा सहायक

साइकिल रैली का आयोजन
पर्यावरण बचाव के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में स्वास्थ्य मंत्री ने साइकिल चलाई. इस दौरान कार्य्रकम में शामिल आम जनता भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ साइकिल रैली में शामिल हुए. मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण बचाने की जरूरत है, इसके लिए सबको मिलकर संकल्प लेने की जरूरत है, साइकिल चलाने से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और साइकिल चलाने वाले का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details