जमशेदपुर:राज्य में बदलते मौसम में बढ़ती ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार ने गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि राज्य के सभी 24 जिलों को अलाव के लिए पैसे आवंटन कर दिया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि पूर्व की सरकार की तरह इस सरकार में कंबल घोटाला नहीं होगा. सभी गरीबों को कंबल दिया जाएगा.
उपायुक्त ने जारी किए गाइडलाइन
झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि आपदा प्रबंधन की तरफ से राज्य के सभी 24 जिला में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था के लिए राशि आवंटित कर दी गई है. इसके साथ ही सभी जिला उपायुक्त को गाइडलाइन दिया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वर्तमान सरकार नारा देने का काम नहीं करती है धरातल पर काम करती है. पूर्व की सरकार में कंबल घोटाला से राजस्व का नुकसान हुआ था. इस सरकार में सभी गरीब जरूरतमंद को कंबल दिया जाएगा. इस मामले में मुख्यमंत्री भी गंभीर हैं. उन्होंने आदेश पारित कर दिया है.