जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का जनता से सीधे जुड़ाव रहा है. वो आम लोगों के साथ घुल-मिलकर उनके सुख-दुख में एक साथी की तरह खड़े रहते हैं. इसी का एक उदाहरण शनिवार को जमशेदपुर में साकची की सड़कों पर देखने को मिला. जब स्वास्थ्य मंत्री ऑटो स्टैंड पहुंचे और एक ऑटो में लोगों को बिठाकर साकची की सड़कों पर खुद ऑटो चलाने लगे.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने काफिला रोक उठाया बैडमिंटन का लुत्फ, लोगों ने बढ़ाया मंत्री का हौसला
जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता साकची गोलचक्कर पर ऑटो स्टैंड पहुंचे और वहां ऑटो चालकों का हाल जाना. इस दौरान ऑटो चालक अपने बीच मंत्री को पाकर खुश नजर आए. ऑटो चालकों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑटो चलाने के लिए एक ऑटो पर सवार होकर ऑटो चलाने लगे. मंत्री को ऑटो चलाते देख लोगो की भीड़ लग गई. उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों के सुख दुख में वो हमेशा साथ रहेंगे. पर्यावरण को देखते हुए सभी ऑटो को क्रमवार सीएनजी से जोड़ा जाएगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि वो एक गरीब के बेटे हैं, गरीबों से उनका पुराना संबंध है. ऑटो चालकों के लिए वो कई बार आंदोलन के दौरान जेल जा चुके हैं, उनके सुख-दुख में हमेशा साथ देंगे. आज जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि बनाया है और जनता की सेवा के लिए वो काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऑटो से उनका पुराना नाता रहा है, ऑटो चलाकर एक संदेश दिया है कि ट्रैफिक नियम का सभी ऑटो चालक पालन करें और खुद को नियम के तहत चले. उन्होंने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए सीएनजी युक्त ऑटो चलाने के लिए शहर के ऑटो को क्रमवार सीएनजी से जोड़ा जाएगा जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे.