झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम...काफी जद्दोजहद के बाद बीहड़ में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, लोगों को लगाया कोविड का टीका - झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में वैक्सीनेशन

पूर्वी सिंहभूम के सुदूरवर्ती दाहीकोचा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी जद्दोजहद के बाद पहुंची और लोगों को वैक्सीनेट किया. इस गांव में जाने का कोई सीधा रास्ता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पथरीली रास्ते, नदी और नाले को पार करते हुए गांव पहुंची. वैक्सीन लेने के लिए गांव के लोग भी काफी उत्साहित थे.

Vaccination in Dahikocha village of Ghatshila
घाटशिला के दाहीकोचा गांव में वैक्सीनेशन

By

Published : Jul 10, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 11:00 PM IST

पूर्वी सिंहभूम:घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड के बीहड़ और पहाड़ी दाहीकोचा गांव में किसी नक्सल ऑपरेशन की तरह ही ऑपरेशन वैक्सीनेशन चलाया गया. इस गांव में जाने का कोई सीधा रास्ता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग को गांव पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. पथरीली रास्ते, नदी, नाले को पार कर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों को वैक्सीनेट किया.

यह भी पढ़ें:Vaccination in Jharkhand: RIMS के टीकाकरण केंद्र पर लटका ताला, कई जिलों में भी वैक्सीन खत्म

38 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

दाहीकोचा गांव में कुल 15 परिवार रहते हैं. इस गांव में 18 प्लस वालों को वैक्सीनेट किया गया. कुल 38 लोगों को कोरोना का टीका लगा. कोरोना का टीका लगने के बाद ग्रामीण काफी खुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी मेहनत कर गांव पहुंची और इससे वे काफी खुश हैं. वैक्सीन लेने के बाद लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि जब 45 प्लस वालों को कोरोना का टीका लग रहा था तब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां नहीं आई थी. इसलिए 45 प्लस वालों को भी साथ ही वैक्सीनेट किया गया.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

गांव में पहली बार पहुंची बीडीओ

दाहीकोचा गांव में कभी किसी अधिकारी ने कदम नहीं रखा था. मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी अपने दौरे के क्रम में दाहीकोचा गांव पहुंची थी. पहली बार किसी अधिकारी को देख ग्रामीण काफी खुश थे. ग्रामीणों ने बीडीओ को गांव की समस्याओं से अवगत कराया. बीडीओ ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव का जल्द विकास होगा.

पथरीली रास्ते और नदी-नाले को पार कर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची.

दूसरे डोज के लिए फिर लगेगा कैंप

बीडीओ ने कहा कि पहले यह जरूरी है कि सभी को कोरोना का टीका लगे. वर्तमान में टीकाकरण पर पूरा जोर है. उन्होंने कहा कि कई गांव में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए के लिए समझाना पड़ता है. इस गांव के लोग काफी जागरुक हैं. वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. बीडीओ ने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. दूसरे डोज के लिए फिर कैंप लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी जद्दोजहद के बाद दाहीकोचा गांव पहुंची.

आज भी पाषाण युग में जी रहे लोग

दाहीकोचा गांव में सबसे बड़ी समस्या सड़क और बिजली की है. यहां की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर गांव में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे मुख्य सड़क तक खाट पर ढोकर ले जाना पड़ता है. गांव में नेटवर्क की भी बड़ी समस्या है. ऐसे में ये जरूरी है कि गांव का विकास हो ताकि आगे किसी को कोई दिक्कत न हो.

Last Updated : Jul 10, 2021, 11:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details