जमशेदपुर:झारखंड में नई सरकार बनने के बाद सरकार के चलाए गए जनता से सीधे रूबरू होने के लिए और उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा के लिए सरकार आपके द्वार स्कीम की शुरुआत की गई है.
जिसके तहत जमशेदपुर के करनडीह स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कैंप लगाया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पशुपालन, मनरेगा, पेयजल, कल्याण, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. खराब मौसम का असर कैंप में देखने को मिला बारिश होने के कारण कैंप में भीड़ कम रही.
ये भी देखें-योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर
प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने बताया है कि अब तक जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सरकार आपके द्वार के तहत 3 कैंप लगाए जा चुके हैं. जिसमें पांच सौ से अधिक समस्याएं आई है. जिनमें साढ़े चार सौ समस्याओं का निदान किया जा चुका है, उन्होंने बताया है कि कैंप में सबसे ज्यादा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और आधार से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही है.
उन्होंने बताया कि कृषि और पशुपालन से जुड़े लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की नई स्कीम से जनता को लाभ होगा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. कुछ समस्याओं का तकनीकी कारणों के कारण निदान नहीं हो पाया है, वह भी जल्द कर दिया जाएगा. सरकार आपके द्वार के तहत लगाए गए कैंप में आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की अच्छी पहल है इसे हमारी समस्याएं जल्द से जल्द निपट रही है.