जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले में 'गुरु-शिष्य' का रिश्ता फिर शर्मसार हुआ है. यहां के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित घोड़ाबांधा के आलोक विहार अपार्टमेंट में रहने वाला एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने के नाम छात्राओं से अभद्रता करता था. आरोप है कि वह छात्राओं को अश्लील वीडियो भी भेजता था. इसकी जानकारी पर लोगों और अन्य छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को इससे खफा कई लोग वहां पहुंच गए और आरोपी शिक्षक की धुनाई कर दी.
जमशेदपुर में छात्राओं ने शिक्षक को सिखाया मर्यादा का सबक, घर पहुंचकर आरोपी को धुना - Vihar apartment of Jamshedpur
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ट्यूशन के बहाने छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने पर लोगों ने एक आलोग विहार के शिक्षक की मंगलवार को जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि शिक्षक छात्राओं को गंदे वीडियो भी भेजता था.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कैसे बहेगी विकास की बयार, निवेश की नीति पर विपक्ष ने उठाया सवाल
दरअसल, छात्राओं ने परिजनों को बताया कि ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक अभद्र व्यवहार करता है. वह छात्राओं को गलत तरीके से छूता था. इतना ही नहीं छात्राओं के फोन पर गंदे वीडियो भी भेजता था. शिक्षक की करतूत की जानकारी पर कई छात्राएं और उनके परिजन आरोपी शिक्षक के घर बिहार अपार्टमेंट पहुंच गए. यहां सब ने आरोपी शिक्षक को जमकर सबक सिखाया. फिलहाल छात्राओं की ओर से गोविंदपुर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.