जमशेदपुर:जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन मध्य एवं उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ स्कूल के बाहर युवकों ने छेड़खानी की (Girl student molested outside school ). इस मामले की जानकारी जब छात्रा ने अपने परिजनों को दी तो वे स्कूल पहुंचे और स्कूल के प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी दी. प्रधानाध्यापक द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:दुरंतो एक्सप्रेस में लड़की से छेड़खानी, खुद को आर्मी का जवान बता रहे युवकों ने की बदतमीजी
जानकारी के अनुसार, स्कूल के बाहर मनचले युवक अड्डेबाजी करते हैं जिससे आए दिन छात्राओं को परेशानी होती है. इधर, स्कूल की छुट्टी के बाद एक छात्रा का हाथ पकड़कर एक युवक ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा के शोर मचाने के बाद आस पास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन तबतक युवक फरार हो गया. स्कूल बस्ती की मुख्य सड़क पर स्थित है. छात्रा के साथ उसके परिजन और बस्ती वाले स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिस पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की पूरी जानकारी लेकर छात्रा के जरिये युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है स्कूल के बाहर युवक अड्डेबाजी करते है कई बार उन्हें समझाया गया कि यहां शोर ना करें, लेकिन युवक नहीं माने. उन्होंने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी है और स्कूल के छात्रों की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
वहीं, इस मामले में सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया की छात्रा से छेड़खानी करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. उसकी पहचान के लिए बस्ती वालों की मदद ली जा रही है. इसके अलावा स्कूल के आस पास पुलिस गश्ती बढ़ायी जाएगी.