झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी करने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे लड़के की प्रेमिका के घरवालों ने की पिटाई, लड़की को भी ले गए साथ - Girl family beat up boy

Boy beaten in Jamshedpur registrar office. जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय शादी कराने के लिए पहुंचे लड़की के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और लड़की को अपने साथ ले गए. मामले में अधिवक्ता ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं, लेकिन लड़की के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया है.

Boy beaten in Jamshedpur registrar office
Boy beaten in Jamshedpur registrar office

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 10:54 PM IST

लड़के की प्रेमिका के घरवालों ने की पिटाई

जमशेदपुर: शहर के बिष्टपुर स्थित पुराने कोर्ट परिसर के रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर उस समय भीड़ जुटने लगी, जब शादी करने आये जोड़े पर हमला कर दिया गया. मौके पर पहुंचे प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पिटाई कर दी और प्रेमिका को जबरन अपने साथ ले गये. घटना के बाद रजिस्ट्रार कार्यालय के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बताया जा रहा है कि सोनारी निर्मल नगर निवासी 19 वर्षीय संजना कर्मकार का सरायकेला चौक निवासी संजय मछुआ के साथ पिछले पांच साल से प्रेम संबंध है. गुरुवार को दोनों शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन तभी सूचना मिलने पर संजना के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और संजय की पिटाई कर दी. परिजन संजना को जबरदस्ती अपने साथ ले गये.

फेसबुक से हुई थी दोस्ती:संजय ने बताया कि वह मूल रूप से चौका का रहने वाला है और फिलहाल निर्मल नगर में रह रहा है. पांच साल पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती संजना से हुई. इसकी जानकारी मिलने पर संजना के घरवाले उसके घर आये और उसे पीटा और उससे दूर रहने को कहा. जब संजना 18 साल की हो गई तो 31 अक्टूबर को दोनों ने कोर्ट में शादी के लिए अर्जी दी. शादी की तारीख नवंबर में थी लेकिन किसी कारणवश शादी नहीं हो पाई. गुरुवार को शादी होनी थी. दोनों शादी करने जा रहे थे, तभी संजना के परिजन आ गए और प्रेमी को पीटने लगे और वे लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गये, जिससे रजिस्ट्री ऑफिस के पास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

Last Updated : Jan 4, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details