जमशेदपुर:घाघीडीह केंद्रीय कारा में कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई काम सिखाये जा रहे हैं. उसके तहत उन्हें पेंटिंग, पावरोटी और कपड़े बनाना सिखाया जा रहा है. आज उनकी तरफ से बनाए गए सामानों की प्रदर्शनी साकची स्थित रवींद्र भवन के प्रांगण में लगाई गई. सजायाफ्ता कैदियों की तरफ से बनाए गए पेंटिंग जिले के उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी डाॅ. तमिल वाणन को काफी पसंद आया और दोनों ने एक एक पेंटिंग को खरीदा भी.
जमशेदपुर: घाघीडीह केंद्रीय कारा में कैदियों ने लगाई प्रदर्शनी, पेंटिंग की हुई बिक्री - जमशेदपुर में कैदियों की हुई पेंटिंग की बिक्री
जमशेदपुर में घाघीडीह कारा में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेल प्रशासन काफी प्रयास करता है. इसके तहत जेल में बंद कैदियों की तरफ से बनाए गए सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें डीसी और एसएसपी ने कैदियों की बनाई एक-एक पेंटिंग को खरीदा.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः खाद्य आपूर्ति विभाग ने 11 किन्नरों को सौंपे राशन कार्ड
सजायाफ्ता कैदियों ने बनाई पेंटिंग
इस सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि घाघीडीह केंद्रीय कारा के कैदियों का यह प्रयास निश्चित ही सराहनीय है. इस प्रकार के कार्य करने से कैदियों को एक प्रकार की दिशा मिलेगी. जिला प्रशासन कोशिश करेगी कि उन्हें एक बाजार मिलेगा. वहीं जिले के एसएसपी डाॅ. तमिल वाणन ने बताया कि कैदियों के कार्य को एक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उनकी सोच सकारत्मक हो सके. वहीं इसके लिए जेल में बाहर से ट्रेनर को बुलाया जाता है और सजायाफ्ता को ट्रेनिंग दी जाती है.