झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 13 स्थानों पर शुरू हुआ 18 से 44 वर्ष के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण, DC ने किया निरीक्षण - जमशेदपुर में निःशुल्क टीकाकरण

झारखंड में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. जमशेदपुर में भी वैक्सीनेशन के लिए 13 केंद्र बनाए गए. शुक्रवार को उपायुक्त सूरज कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने शहरी क्षेत्र में बने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया.

free vaccination started at 13 places in jamshedpur
dc ने किया निरीक्षण

By

Published : May 15, 2021, 7:26 AM IST

जमशेदपुरः कोविड संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर शुक्रवार से पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले में भी 13 स्थानों पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ, जिसमें शहरी क्षेत्र में 2 और सभी प्रखंड मुख्यालयों में 1-1 सेंटर शामिल है. शहरी क्षेत्र में बने दोनों टीकाकरण केंद्र(लोयोला स्कूल और टाटा वर्कर्स यूनियन उच्च विद्यालय) का उपायुक्त सूरज कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम और लाभार्थियों का हौंसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से बचने का एकमात्र विकल्प टीकाकरण, कांग्रेस हर व्यक्ति तक पहुंचाएगी टीका: बिक्सल कोंगाड़ी



टीकाकरण को लेकर लाभार्थियों में काफी उत्साह
जिले के वरीय पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था के संधारण और उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सभी सेंटर पर टीकाकरण को लेकर लाभार्थियों में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान उपायुक्त ने लाभार्थियों से बिना किसी पूर्वाग्रह के टीका लेने की अपील की. डीसी ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में टीकाकरण अभियान का संचालन किया जा रहा. ऐसे में किसी तरह की चिंता और परेशानी का कोई विषय नहीं है. हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का सुखद परिणाम देख सकते है.

डीसी ने लोगों से विशेष अपील की कि निर्भीक होकर टीका लेने आएं. जिले में वैक्सीन का स्टॉक देखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास टीका केंद्र बढ़ाने का होगा. ऐसे में सभी अपनी बारी आने का इंतजार करें, समस्त जिलेवासियों के ससमय टीकाकरण का लक्ष्य लेकर जिला प्रशासन राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार आगे बढ़ रहा है.


गाइडलाइन पालन करने की अपील
वरीय पुलिस अधीक्षक ने लाभार्थियों से टीकाकरण लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते रहने की अपील की. इसके साथ ही अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही. इस आयु वर्ग में ज्यादा लोगों की संख्या को देखते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी टीका केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर उचित व्यवस्था है. सिर्फ पंजीकरण कराए हुए लोग ही केंद्र पर आएं, बिना वजह भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था के संधारण में बाधक न बनें.


लोगों को करें टीकाकरण के लिए प्रेरित
केंद्र में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए लाभार्थियों को टीका दिया गया. उपायुक्त ने लाभार्थियों से अपने आसपास रहने वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों, अपने परिवार के सदस्यों और आमजनों को भी अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण ही सबसे कारगर हथियार है, ऐसे में अपनी बारी आने पर सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details