जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के गोलमुरी थाना क्षेत्र में ड्रग विभाग ने कर्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया है की जब्त की गई दवा की कीमत 15 लाख के लगभग है. बिहार से इन दवाओं को यहां मंगवाया गया था.
जमशेदपुर: 15 लाख की नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की कार्रवाई - नशीली दवाओं के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
जमशेदपुर में गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग ने गोलमुरी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त दवाओं की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है. ड्रग इंस्पेक्टर ने उनके खिलाफ गोलमुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: जर्जर सड़क और पुलों को लेकर डीसी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों के साथ की बैठक
गिरफ्तार चार युवकों में दो साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह के रहने वाले हैं, जबकि दो बागबेड़ा सीपी टोला के निवासी हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि बिहार के पटना से नशीली दवाओं को ट्रांसपोर्ट के जरिये मंगवाया जाता है और मनमानी कीमत पर नशा के लिए बेचा जाता है. इसकी जानकरी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी ने बताया है कि गोलमुरी क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट के जरिए नशीली दवाओं को मंगाया गया था. जिसकी डिलीवरी लेने पहुंचे इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया है कि 300 की कीमत वाली नशीली दवा के पैकेट को एक हजार से 1200 रुपए तक में बेचा जाता है. जब्त की गई दवा की कीमत 15 लाख के लगभग है.