झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: 15 लाख की नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की कार्रवाई - नशीली दवाओं के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

जमशेदपुर में गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग ने गोलमुरी थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. जब्त दवाओं की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है. ड्रग इंस्पेक्टर ने उनके खिलाफ गोलमुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.

Four smugglers arrested with drugs in jamshedpur
ड्रग विभाग के अधिकारी

By

Published : Jul 2, 2020, 3:10 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 4:11 AM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के गोलमुरी थाना क्षेत्र में ड्रग विभाग ने कर्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया है की जब्त की गई दवा की कीमत 15 लाख के लगभग है. बिहार से इन दवाओं को यहां मंगवाया गया था.

देखें पूरी खबर
जमशेदपुर में गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग ने गोलमुरी थाना क्षेत्र से नशीली दवाओं के साथ चार युवक को गिरफ्तार किया है. ड्रग इंस्पेक्टर ने चारों युवकों के खिलाफ गोलमुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. दरअसल, ड्रग विभाग को सूचना मिली की शहर में दूसरे प्रदेश से नशीली दवाओं को मंगाया जा रहा है और इन दवाओं को मनमानी कीमत पर नशा करने वाले युवकों को बेचा जा रहा है. ड्रग विभाग की टीम सूचना के आधार पर गोलमुरी क्षेत्र में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास पहुंची, जहां नशीली दवाओं को एक ऑटो में लोड करते चार युवकों को देखा. जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस की मदद से उन सभी को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: जर्जर सड़क और पुलों को लेकर डीसी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों के साथ की बैठक

गिरफ्तार चार युवकों में दो साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह के रहने वाले हैं, जबकि दो बागबेड़ा सीपी टोला के निवासी हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि बिहार के पटना से नशीली दवाओं को ट्रांसपोर्ट के जरिये मंगवाया जाता है और मनमानी कीमत पर नशा के लिए बेचा जाता है. इसकी जानकरी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर कुंज बिहारी ने बताया है कि गोलमुरी क्षेत्र के एक ट्रांसपोर्ट के जरिए नशीली दवाओं को मंगाया गया था. जिसकी डिलीवरी लेने पहुंचे इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया है कि 300 की कीमत वाली नशीली दवा के पैकेट को एक हजार से 1200 रुपए तक में बेचा जाता है. जब्त की गई दवा की कीमत 15 लाख के लगभग है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 4:11 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details