झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, पार्क और खेल के मैदान खोलने की मांगी - Covid Protocol

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार (Former Mp Dr Ajay Kumar) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है, जिसके माध्यम से जमशेदपुर में कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के अधीन पार्क और खेल मैदान को खोलने की अनुमति मांगी है. डॉ अजय ने कोरोना काल में हेमंत सोरेन के किए गए कार्यों की सराहना भी की है.

ETV Bharat
डॉ अजय कुमार

By

Published : Jun 23, 2021, 10:49 PM IST

जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार (Former Mp Dr Ajay Kumar) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड में कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के अधीन जनता के लिए पार्क और खेल मैदान को खोलने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में पार्क और खेल मैदान बंद कर दिए गए हैं, जिसके कारण लोगों को सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करना पड़ता है.

इसे भी पढे़ं: ड्रग्स मुक्त होगा जमशेदपुर और सरायकेला, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले जाएंगे जेल

डॉ अजय कुमार ने कोरोना काल में झारखंड सरकार के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है और हालात को बेहतर तरीके से संभालने के लिए तारीफ की है. इसके साथ ही डॉ अजय ने कुमार मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से झारखंड में कोविड प्रोटोकॉल के अधीन जनता के लिए पार्क और खेल मैदान को फिर से खोलने की अनुमति मांगी है.

अजय कुमार ने सीएम हेमंत की तारीफ की
डॉ अजय कुमार ने पत्र में लिखा है, कि सरकार के अच्छे प्रबंधन के कारण कोरोना के मामले में कमी देखी जा रही है, सरकार ने राज्य में कई सेवाओं को अनलॉक करना शुरू कर दिया है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने लिखा है, कि हमें कोविड प्रोटोकॉल के तहत पार्क और उद्यान को सुबह 5 बजे से 9 बजे के बीच और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक खोलना चाहिए.

डॉ अजय कुमार का पत्र

इसे भी पढे़ं: अब खेल-खेल में लोग कोरोना संक्रमण से होंगे जागरूक, जमशेदपुर DC ने लॉन्च किया निरोग गेम

लोग सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने को मजबूर
जमशेदपुर में विभिन्न खेल मैदान और पार्क लॉकडाउन के कारण बंद कर दिए गए हैं, जिसके कारण लोग सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने को मजबूर हैं. डॉ अजय ने सीएम हेमंत से अनुरोध किया है, कि कोविड प्रोटोकॉल के अधीन जनता के लिए पार्क और खेल मैदान खोला जाए, जिससे लोग अपनी सेहत को दुरुस्त रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details