झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा- झारखंड मुक्ति मोर्चा मुद्दा नहीं मुद्रा की करती है राजनीति - जमशेदपुर न्यूज

पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार दो साल पूरे कर चुकी है. लेकिन चुनावी वादा एक भी पूरा नहीं किया. इस सरकार को 2024 से पहले उखाड़ फेंकना है. इसको लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया है.

Former MLA Surya Singh Besra
झारखंड मुक्ति मोर्चा मुद्दा का नहीं मुद्रा की करता है राजनीति

By

Published : Jan 31, 2022, 2:22 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड पीपुल्स पार्टी के नेता सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि हेमंत सरकार के बने दो साल हो गए. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने वादे से मुकर गई है. हेमंत सरकार ने झारखंडी जनआकांक्षा को नकार दिया है. पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि शहीदों के अरमान को पूरा नहीं किया और नहीं शहीदों को सम्मान दिया.

यह भी पढ़ेंःपूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा केजी से पीजी तक हो झारखंडी भाषा की पढ़ाई, नहीं तो सरकार के खिलाफ होगा उग्र आंदोलन

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने वादा किया था 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाई जाएगी. लेकिन स्थानीय नीति नहीं बनाई जा सकी है. बिना नियोजन नीति की बहाली किया जा रहा है. सूर्य सिंह बेसरा ने दो साल पुरानी हेमंत सोरेन सरकार की तुलना अली बाबा चालीस चोर से करते हुए कहा कि यह गठबंधन मुद्रा दोहन के लिए बना है. वर्तमान सरकार हर स्तर पर विफल साबित हुई है. स्थानीय नीति निर्धारण, शिक्षा नीति, भाषाई नीति और जल जंगल जमीन की रक्षा करने में वर्तमान सरकार विफल रही है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन एक दिन के लिए हमें राज्य का मुख्यमंत्री बना दें. झारखंड के 20 साल में जो नही हो पाया, मैं एक दिन में पूरा करके दिखाऊंगा. उन्होंने कहा कि कोयलांचल जमीन की आग से झुलस रहा है और कोल्हान के युवा अपमान की आग में जल रहे हैं. उन्होंने चाईबासा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कोल्हान से हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ उलगुलान शुरू हो गया है. उन्होंने 2024 से पहले वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए कहा कि आज से ही वर्तमान सरकार के विधायकों और मंत्रियों का विरोध शुरू कर दिया गया है.

क्या कहते हैं पूर्व विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details