जमशेदपुर:चाकुलिया में शराब कारोबारी की कार के धक्के से मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग हुई है. भाजपा चाकुलिया प्रखंड कमिटी ने अंचल अधिकारी को इसके तहत एक ज्ञापन भी सौंपा है.
तीन लोगों की हुई मौत
आबकारी विभाग की छापेमारी से डरकर भागने के क्रम में चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर अवैध शराब कारोबारी की कार के धक्के से मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी. शराब कारोबारी चाकुलिया नया बाजार निवासी नागेश्वर सिंह बताया गया है. इस मामले में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, अवैध शराब कारोबारी पर कठोरतम कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर वार्ता की.
उच्चस्तरीय जांच और अविलंब कार्रवाई का आग्रह
पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक तमिल वाणन से मिलकर मृतक और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे और अवैध शराब कारोबारी की संपत्ति कुर्क करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया. षड़ंगी ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों की नशे की लत में समाज को झोंकने की स्वतंत्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जानी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच और अविलंब कार्रवाई का आग्रह किया.