जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अब देश के अन्य नेताओं ने भी कोरोना वैक्सीन लेना शुरु कर दिया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल के कोविड सेंटर में वैक्सीन ली. कोरोना वैक्सीन लेने के पहले उन्हें सभी तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ली कोरोना वैक्सीन, लोगों से भी की वैक्सीन लेने की अपील
पूरे देश में वैक्सीनेशन चल रहा है. मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी एमजीएम अस्पताल में कोरोना वैक्सीन ली, जिसके बाद उन्हें लगभग आधे घंटे तक अस्पताल में रखा गया. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की जमकर तारीफ की.
इसे भी पढे़ं:रोको-टोको जागरूकता अभियान, ऑटो चालकों को ड्रेस कोड और नियमों का पालन करने की अपील
हर किसी को कोरोना वैक्सीन लेना जरुरी
रघुवर दास ने राज्य के लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है, साथ ही उन्होंने कोरोना काल में सेवा देने वाले कोरोना वॉरियर्स की भी तारीफ की है. रघुवर दास ने कहा कि डॉक्टरों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना काल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. वहीं पूर्व सीएम के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हो गया था. अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दरुस्त कर दी गई थी. सभी कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे.