जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बारीडीह बस्ती स्थित भोजपुर छठ घाट, जिला स्कूल छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों (Chhath Ghat of Jamshedpur) का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया (Former CM Raghubar Das inspected chhath ghat). इस दौरान वहां महिलाओं ने वर्तमान व्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा रघुवर दास को बतायी.
यह भी पढ़ें:नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
छठ घाट पर सभी सुविधाएं बहाल करने के लिए पहल:उन्होंने बताया कि जब उनकी सरकार थी, तब घाटों की सफाई, मरम्मत, लाईट, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व हो जाती थी, लेकिन वर्तमान स्थिति काफी खराब है. दास ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से समाचार पत्रों के माध्यम से आग्रह किया है कि समय रहते युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी सुविधाओं को बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री राकेश सिंह, मीरा झा, निर्मला पांडेय आदि शामिल रहें.