झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घाटशिला के मिठाई दुकानों में खाद्य विभाग की छापेमारी, लिए गए सैंपल - फूड इंस्पेक्टर

घाटशिला में खाद्य विभाग ने मिठाई और फल के दुकानों पर छापेमारी की. फूड इंस्पेक्टर ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

जांच के दौरान खाद्य विभाग की टीम

By

Published : Aug 29, 2019, 7:47 PM IST

पूर्वी सिंहभूम/घाटशिला: जिला के अनुमंडल के बाजार में खाद्य विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान विभाग के फूड इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ मिठाई की दुकान और फल के दुकान में छापेमारी कर खाद्य पदार्थों की जांच की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं-अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री में छापेमारी, भारी मात्रा में शराब बरामद

बाजार में कई दुकानों पर छापेमारी की गई. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी दुकानों के मिठाई के सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेजा जाएगा. छापेमारी के कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं, खाद्य विभाग की छापेमारी के कारण कई होटलों पर ताले लगा दिए गए, और दुकानदारों ने दुकानें भी धड़ाधड़ बंद कर दी.

ये भी पढे़ं-रात के अंधेरे में हो रही थी गोवंश की तस्करी, स्थानीय लोगों ने पुलिस की जमकर लगाई 'क्लास'

वहीं,आम लोगों का कहना है कि खाद्य विभाग सही तरीके से जांच में जुटी हुई है. उनका कहना है कि आए दिन घाटशिला अनुमंडल से निम्न गुणवत्ता की मिठाई बेची जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details